पूर्णिया/धमदाहा/सोनू कुमार झा/ पूर्णिया मीरगंज के आर एन यादव कैम्पस में आयोजित धन्यवाद समारोह में मंत्री लेशी सिंह जनकल्याण की बातें कर रही थी । इस मौके पर श्रीमती सिंह को सुनने काफी संख्या में लोग पहुंचे थे । कार्यक्रम के अंत मे बिहार दलपति एवं ग्रामरक्षा दल संगठन के जिलाध्यक्ष खगेन्द्र कुमार झा एवं धमदाहा प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल मेहता ने शिष्टमंडल के साथ मंत्री लेशी सिंह से शिष्टाचार मुलाकात किया एवं ग्रामरक्षादलों की समस्या पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामरक्षा में महिला एवं पुरुष जवान अपनी भागीदारी दे रहे हैं सभी को अपने परिवार का परवरिश भी करना पड़ता है ऐसे में बिहार सरकार द्वारा बिहार दलपति एवं ग्रामरक्षा दलों को मानदेय नहीं दिया जाने क्रूरता है।
दलपति एवं ग्रामरक्षा की मांगपत्र
वार्तालाप के दौरान खगेन्द्र झा एवं अनिल मेहता ने बताया कि ग्रामपंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि को मानदेय दिया जाता है परन्तु पंचायत स्तर से नियुक्त अर्द्धसैनिक बलों को पंचायती सरकार द्वारा मानदेय से उपेक्षित रखना गम्भीर समस्या है । बिना मानदेय के पिछले 20 वर्षों से ग्रामरक्षा दल के जवान अपनी ड्यटी निष्ठा पूर्वक करते रहे हैं चाहे चुनावी मैदान हो या मेला या कोरोनकाल के कोरेन्टीन सेंटर सभी जगह देवदूत के तरह ईमानदारी पूर्वक सेवा देने का काम किया है । जानकारी देते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल मेहता ने बताया कि सदर विधायक विजय खेमका ने विधानसभा में बिहार दलपति व ग्रामरक्षा दल के मानदेय के लिए आवाज बुलंद किया है जो किसी ने प्रयास नहीं किया जो सराहनीय है।
संघ के जिलाध्यक्ष श्रीझा ने बताया कि बिहार के अन्य जिलों में कोरोनकाल में ड्यूटी करने वाले ग्रामरक्षा दलों को प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया गया परन्तु पूर्णिया जिले के सभी दलपति व ग्रामरक्षा दल उपेक्षित रहे । सरकार एवं प्रशासन द्वारा दोतरफा कार्य किया गया तो आने वाला पंचायत चुनाव में संघ आंदोलन पर उतारू हो जाएगा एवं किसानों के तरह अनशन पर उतरने को बाध्य हो जाएगा । पत्रकारों से बातचीत करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष खगेन्द्र झा एवं अनिल मेहता ने बताया कि मंत्री द्वारा मंत्रिमंडल में बिहार दलपति व ग्रामरक्षादल की समस्या को रखने का आश्वासन मिला है ।